थाना हाथरस गेट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कोतवाली हाथरस गेट के एक गांव में 10 अक्तूबर की सुबह एक विवाहिता ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ लिया। इसे लेकर गांव में ही पहले दोनों परिवार के बीच विवाद हुआ और उसके बाद दोनों परिवार के लोग कोतवाली हाथरस गेट पहुंच गए। वहां थाने के बाहर काफी देर तक दोनों परिवार के सदस्यों में कहासुनी हुई।
एक गांव निवासी युवती की बीते कुछ समय से अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि सुबह युवती किसी काम के सिलसिले में अपने पड़ोसी के घर गई। तभी वहां एक विवाहित युवक पहुंच गया और युवती को हाथ पकड़ खींचकर ले जाने लगा। तभी आरोपी युवक की पत्नी वहां आ गई और दोनों को पकड़ लिया।
फिर तो मामले को लेकर दोनों परिवार के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। गांव में जमकर हंगामा हुआ। जब हंगामा शांत नहीं हुआ, तो दोनों पक्ष कोतवाली हाथरस गेट पहुंच गए। वहां दोनों पक्षों में फिर से विवाद हुआ। कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव का कहना है कि इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर कोई तहरीर आती है, तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।