डग्गेमार बस चालक से मारपीट के बाद मौके पर लगी भीड़
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में रोडवेज बस के रंग में रंगी डग्गामार बसें धड़ल्ले से संचालित हो रही हैं। रविवार को डग्गामार बस ने दिल्ली जाने के नाम पर सवारियों को बैठा लिया। इसके बाद अलीगढ़ तक ही जाने को लेकर सवारियों से विवाद हो गया। इसी विवाद में एक यात्री ने फोन कर कुछ युवकों को बुला। बाइक सवार युवकों ने बस रुकवा कर चालक-परिचालक को पीट दिया। दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया।
एटा-दिल्ली मार्ग पर रोडवेज बस के रंग में रंगी डग्गामार बसें काफी संख्या में दौड़ रही हैं। रोडवेज बस समझकर यात्री इनमें बैठ जाते हैं।बाद में विवाद की स्थिति पैदा होती है। बताते हैं कि रविवार दोपहर एक डग्गामार बस पंत चौराहे से दिल्ली जाने के नाम पर सवारियां बैठाकर चली। बाद में पता चला कि बस सिर्फ अलीगढ़ तक जाएगी। इसी बात पर सवारियों का परिचालक से विवाद हो गया।
बस में सवार एक व्यक्ति ने अपने परिजनों को फोन कर दिया। जैसे ही बस केजीएन डिग्री कॉलेज के पास पहुंची तो यात्री के परिचित युवक बाइक पर आ गए और बस को रुकवा लिया। परिचालक से पूछा कि दिल्ली के नाम पर सवारी बैठाकर कर अलीगढ़ में छोड़ने का क्या तुक है। इसको लेकर बस चालक संजय शर्मा निवासी बुलंदशहर और परिचालक से युवकों का विवाद हो गया।
युवकों ने चालक-परिचालक को पीट दिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। वहीं, बस में बैठी सवारियों को दूसरे वाहनों का सहारा लेना पड़ा। कोतवाली आशीष कुमार सिंह कहा कि खबर पर वह जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पर उनको कोई नहीं मिला।