सादाबाद टी20 ट्रॉफी का अनावरण
– फोटो : स्वयं
विस्तार
हाथरस के सादाबाद में आगरा रोड स्थित चौधरी रिंकू सिंह क्रिकेट स्टेडियम एंड क्रिकेट एकेडमी में होने वाली सादाबाद टी -20 लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। लीग में भाग लेने वाली छह टीमों के नाम भी घोषित किए गए।
आगरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध फोर टाईटंस स्पोर्ट्स एंड इवेंट्स के बैनर तले चौधरी रिंकू सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 22 नवंबर से सादाबाद टी 20 लीग शुरू होगी। इसमें शामिल होने वाली छह टीमों में आईपीएल के विभिन्न खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो अलग-अलग टीमों से खेलते दिखाई देंगे। लीग में शामिल टीमों को स्थानीय के अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली के प्रयोजक स्पॉन्सर कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिला उपाध्यक्ष सुनील गौतम, मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर, भारत केसरी हरकेश पहलवान सहित अन्य प्रायोजकों की मौजूदगी में रंगीन आतिशबाजी के साथ सादाबाद टी 20 लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष ने स्टेडियम डायरेक्टर चौधरी रिंकू सिंह को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। डायरेक्टर चौधरी रिंकू सिंह ने बताया कि इस बार क्रिकेट लीग में आईपीएल के कई खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। वह विभिन्न टीमों से खेलकर स्थानीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे।
लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रत्येक टीम को करीब आधा दर्जन लीग मैच खेलने का मौका मिलेगा। कुल 18 लीग मैच रखे गए हैं। इसके बाद शानदार प्रदर्शन करने वाली दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। सादाबाद टी 20 लीग के पुरस्कार वितरण में क्रिकेट से जुड़ी नामी हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर संचालक नेहा सिंह, चौधरी दलवीर सिंह, अनुज चौधरी, जितेंद्र गौतम आदि उपस्थित रहे।
ये हैं भाग लेने वालीं टीमें
- सादाबाद किंग
- हाथरस रॉयल
- सहपऊ चैलेंजर
- सासनी डेयरडेविल्
- बिसावर टाइटन
- मुरसान नाइट राइडर्स