उतार कर घर में रखा हुआ ट्रांसफार्मर
– फोटो : संवाद
विस्तार
अज्ञात वाहन की टक्कर से हाथरस के गांव कुम्हरई में एक विद्युत पोल टूट गया था। जिससे गांव में बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। तीन दिन यानी 72 घंटे में भी बिजली नहीं आ पाई है। घरों में अंधेरा छाया हुआ है। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लोग तरस रहे हैं। पानी तक के लिए लोग तरस रहे हैं। इतना समय होने के बाद भी बिजली विभाग आपूर्ति सुचारू नहीं करा पाया है।
गांव कुम्हरई में नौ अक्तूबर की रात्रि को अज्ञात वाहन ने विद्युत पोल में टक्कर मार दी, जिससे पोल टूट गया। ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली विभाग ने फौरन ही विद्युत पोल पर रखा ट्रांसफार्मर उतार कर जमीन पर रख दिया। तब से गांव में अंधेरा छा गया। ग्रामीण अंधेरे में अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं और बिजली आपूर्ति के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों के बार-बार बिजली विभाग से पोल और ट्रांसफार्मन लगाने का आग्रह किया, पर समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
बिना बिजली लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी से से ग्रामीण परेशान है, पसीने के कारण लोग जागकर रात गुजार रहे हैं। ग्रामीणों को पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है। घरों में मोबाइल सहित सभी विद्युत उपकरण बंद पड़े हैं। 72 घंटे से बिजली नहीं आने से लोगों का गुस्सा बिजली विभाग के कर्मचारियों पर फूट रहा है।
पिछले तीन दिन से घरों के काम प्रभावित हो रहे हैं। बिजली विभाग अभी तक क्षतिग्रस्त खंभा को सही नहीं करा पाया है। रात के समय अंधेरे में समय काटना पड़ रहा है। बिजली के बिना हालत बहुत खराब हैं। पानी जैसी रोजमर्रा की जरूरत के लिए भी भटकना पड़ रहा है। -ऊदल सिंह, बिजली उपभोक्ता
बिजली का खंभा टूट गया, तो फौरन सही कराने की जगह ट्रांसफार्मर को उतारकर जमीन पर रख दिया गया। तीन दिन बीत जाने पर भी अभी बिजली सुचारू नहीं कराई गई है। बिजली विभाग की लापरवाही का खमियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। -सत्यम, बिजली उपभोक्ता
घटना संज्ञान में नहीं है। क्षेत्र के लाइनमैन से घटना की जानकारी कर कार्यवाही की जायेगी। -मुकेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता, अल्हेपुर