कूड़ेदान
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
कूड़ा डालने के लिए रखे गए कूड़ेदान के अपनी जगह से गायब होने के मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि असमाजिक तत्वों द्वारा कूड़ेदानों को तोड़कर या उखाड़कर कहीं गायब कर दिया गया। जिसके बारे में शिकायत दी गई है।
हाथरस के सादाबाद में बिसावर प्रधान रेखा जगवेंद्र चौधरी ने कूड़ेदान व प्लास्टिक बैंक तोड़कर एवं उखाड़कर गायब करने की शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत व समस्त मजरों में जगह-जगह कूड़ेदान व प्लास्टिक बैंक लगाए गए थे, जिन्हें असामाजिक तत्वों ने तोड़कर एवं उखाड़कर गायब कर दिया है। इसकी शिकायत वह पहले भी चार मई को थाने में दे चुके हैं। प्रधान ने कार्रवाई की मांग की है।