ट्यूबवेल प्रतीकात्मक
– फोटो : Istock
विस्तार
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला बनारसी में एक बच्ची ट्यूबवेल की कुंडी में मिली। परिजन आनन फानन में बच्ची को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अंजनिया निवासी नगला बनारसी थाना हाथरस गेट की हाथरस मंडी में पल्लेदारी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। रविवार को उनकी दो वर्षीय बेटी नित्या ट्यूबेल की कुंडी में मिली। बच्ची को पानी से बाहर निकाला गया। उसे आनन- फानन जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजन अस्पताल परिसर में ही रोने बिलखने लगे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची खेलते-खलते कुंडी के पास पहुंच गई। किसी तरह से वह कुंडी में गिर गई होगी। जिससे उसकी मौत हो गई होगी।