सादाबाद मिढावली में परिक्रमा मार्ग पर प्रदर्शन करते ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बारिश की शुरुआत के साथ ही क्षेत्र के कई गांव में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। गांव मिढ़ावली में काफी समय से लोग परिक्रमा मार्ग पर जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां वनखंडी महादेव मंदिर के लिए जाने वाला रास्ते में भी जलभराव है। निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से रास्तों पर निष्प्रयोज्य जल भर जाता है। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर शुक्रवार को गांव में प्रदर्शन भी किया।
ग्रामीणों का कहना है कि वह काफी समय से शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। प्रधान भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते। गांव में निकलने के लिए रास्ता नहीं बचा है। रास्ते में हर समय पानी भरा रहता है। बारिश के दिनों में समस्या और बढ़ जाती है। सावन माह की शुरुआत हो गई है।
सोमवार से यहां के प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर पर भक्तों की कतार लगेगी। परेशानी की बात यह है कि मंदिर के जाने वाले रास्ते पर भी काफी समय से जलभराव है और रास्ते पर जगह-जगह गंदगी है। ऐसे में भक्तों को जलभराव, गंदगी से ही गुजरना होगा। स्कूल जाने वाले बच्चे भी यहां से गुजरते हैं, वह भी नहीं निकल पाते। वह पानी में गिर जाते हैं और उनके कपड़े भी गंदे हो जाते हैं ।
जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने कारण रास्तों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। इसे लेकर की गई अभी तक सभी शिकायत व्यर्थ रही हैं। -ओमी सिंह
जलभराव की समस्या की तरफ प्रधान का बिल्कुल ध्यान नहीं है कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। -नवल सिंह
सावन की शुरुआत हो चुकी है। वनखंडी महादेव मंदिर पर भीड़ बढ़ने लगी है, लेकिन रास्ते में जलभराव की समस्या भी बढ़ गई है। कोई ध्यान नहीं दे रहा। -कोमल सिंह
कुछ किसानों ने रास्ते के नीचे होकर पाइप लाइन बिछा रखी है, जिसमें रिसाव हो जाता है। इसका पानी रास्ते में भर जाता है। शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हुआ है। -राजेश कुमार, प्रधान