ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस कोतवाली अंतर्गत हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी बालिका भटक कर महाराष्ट्र के अंतिम छोर स्थित किसी स्टेशन पर पहुंच गई। बालिका को जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्य के निर्देशन में बाल संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिष्ठा शर्मा के प्रयासों से वापस लाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
मामा के यहां गई थी गर्मी की छुट्टियों में
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव निवासी एक बालिका गर्मी की छुट्टियों में अपने मामा के यहां मुंबई जाने के लिए निकली थी। किसी गलतफहमी से वह बालिका गलत ट्रेन पकड़कर महाराष्ट्र के किसी गलत स्टेशन पर पहुंच गई। यह स्टेशन मुंबई से तकरीबन 500 किलोमीटर दूर था। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वह सकते में आ गए। परिजनों ने एक अधिवक्ता के माध्यम से तत्काल बाल संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा से संपर्क किया।
ऐसे पहुंची घर
बाल संरक्षण विभाग की टीम तुरंत हरकत में आ गई। टीम ने तत्काल रेलवे पुलिस से संपर्क कर बच्ची को नारी सुरक्षा गृह पहुंचाया। इसके बाद बाल संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिष्ठा शर्मा ने सरकारी औपचारिकता पूरी कर बिटिया को सकुशल वापस लाकर परिजनों को सौंप दिया।