सड़क पर घूमते गोवंश प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश सरकार सड़कों पर घूम रहे गोवंश को सुरक्षित करने के लिए लाखों प्रयास कर रही है, लेकिन गोवंश फिर भी सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं। जिनसे टकराकर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, फिर भी प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मंगलवार को आगरा-अलीगढ़ रोड स्थित हनुमान चौकी के निकट बने नगर वन के पास एक बाइक गोवंश से टकरा गई। जिससे बाइक सवार और उसके पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर हनुमान चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गांव हर्दपुर निवासी विष्णु पुत्र गिर्राज सिंह अपनी चाची राधा देवी पत्नी श्रीकृष्ण के साथ किसी काम से बाइक द्वारा अलीगढ़ जा रहा थे। बताते हैं कि जैसे ही वह बाइक लेकर आगरा-अलीगढ़ रोड स्थित नगर वन पहुंचा, वैसे ही सड़क पर गोवंश आ गया। जिनसे टकराने के बाद विुष्णु और उसकी चाची सड़क पर गिरकर घायल हो गये। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
घायलों को देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल हाथरस रेफर कर दिया। क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हनुमान चैकी प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया की घटना गौवंश से बाइक टकराने से हुई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया है।