मतपत्र (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सादाबाद में ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर मतदान के लिए 22 अगस्त से खंड विकास कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत होगी और नामांकन होंगे। इसके लिए तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
दगसह ग्राम पंचायत के वार्ड 3 में ग्राम पंचायत सदस्य की मृत्यु हो जाने के बाद वार्ड खाली है। जबकि नौगांव ग्राम पंचायत के वार्ड 35 के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने स्वेच्छा से पद छोड़ दिया है। इसलिए दोनों वार्डों में उप चुनाव की घोषणा की गई है। 22 अगस्त को खंड विकास कार्यालय में नामांकन होंगे।
अगले दिन 23 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 24 अगस्त को पर्चा वापसी के अलावा शाम को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 6 सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 8 सितंबर को चुनाव परिणाम सामने आएंगे। खंड विकास कार्यालय पर मतगणना होगी।