विलाप करते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंगलवार रात सड़क हादसे में हुई गोसेवक सुनील भारद्वाज की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आगरा रोड से शव लेकर आ रही एंबुलेंस के साथ गोसेवक हाथ में तिरंगा लिए बाइकों से चल रहे थे। दोपहर दो बजे शव सहपऊ पहुंचा और यहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों व भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में शव अंतिम संस्कार किया गया। इधर, निजी बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मृतक के पिता हीरालाल ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
सुनील का शव पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में गोसेवक कोतवाली में पहुंच गए और काफी देर तक जमे रहे। पुलिस को आशंका थी आगरा से आ रहे शव को कब्जे में लेकर गोसेवक हंगामा कर सकते हैं। इसके चलते बारौस टोल प्लाजा पर कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई। कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनात थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हर जगह नजर बनाए हुए थे।
टोल प्लाजा तो पूरी तरह से पुलिस की छावनी नज़र आ रहा था। गोसेवकों को टोल प्लाजा की ओर नहीं जाने दिया। बुधवार सुबह ही एसडीएम संजय कुमार, सीओ गोपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक सिकंदराराऊ सुनील भारद्वाज का पोस्टमार्टम कराने के लिए आगरा पहुंच गए थे। घटना को लेकर पुलिस का खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहा।
पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस में गो सेवक सुनील का शव कड़ी सुरक्षा में सादाबाद लाया गया। इस दौरान आगरा रोड पर बाइक सवार गोसेवक तिरंगा लेकर पहुंच गए और शव लेकर आ रही एंबुलेंस के आगे सुनील भारद्वाज अमर रहे के नारे लगाते हुए चल दिए। विनोबा नगर चौराहे से शव यात्रा को सहपऊ के लिए रवाना किया गया। दोपहर दो बजे के बाद सुनील भारद्वाज का शव सहपऊ पहुंचा। यहां भारी भीड़ और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, पीएसी व पुलिस की मौजूदगी में सुनील भारद्वाज के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद जाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
यह था मामला
आगरा रोड पर गांव बौहरे का वास के निकट मंगलवार की शाम किसी वाहन की टक्कर से गाय घायल हो गई थी। गोसेवकों ने मौके पर पहुंचकर गाय को उपचार दिया था। गाय की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे गोशाला भेजने का निर्णय लिया गया। गाय को गोशाला भेजने के बाद गोसेवक सुनील भारद्वाज पुत्र हीरालाल भारद्वाज निवासी सहपऊ और हेमंत पुत्र महेश कुमार बाइक से कस्बे की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान निजी बस ने उन्हें रौंद दिया था। बस काफी दूर तक बाइक को घसीटते हुए ले गई। इस हादसे में बाइक सवार गोसेवक सुनील भारद्वाज की मौत हो गई। हेमंत का आगरा में उपचार चल रहा है।