चोटिल मेला आयोजिका कलावती देवी का छोटा पुत्र निशांत व झूला संचालक नदीम
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में हसायन क्षेत्र के गांव बसई बावस में आयोजित जाहरवीर मेले में आए एक झूला संचालक के साथ गांव के ही कुछ लोगों द्वारा गाली गलौज कर मारपीट की गई। झूला संचालक को बचाने पहुंचे मेला आयोजक व उनके परिजनों के साथ भी लाठी, डंडा व रॉड से मारपीट कर गालीग लौज की।
घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। मारपीट करने वाले आरोपियों को कोतवाली ले आई। कोतवाली पुलिस ने मेला आयोजक के पुत्र सहित मारपीट करने के आरोपी पक्ष के दो नामजदों को शांति भंग के तहत निरुद्ध कर दिया। पीड़ित मेला आयोजक के पुत्र ने कहा कि उनकी मां के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई। वह उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।
कलावती पत्नी सतीश चंद्र गांव बसई बावस में आशा के पद पर हैं। कलावती देवी के परिजनों के द्वारा पिछले कई सालों से गांव बसई बावस के प्राचीन गोगा जाहरवीर मंदिर स्थल पर मेला कराया जाता रहा है। इस वर्ष भी उन्होंने मेला कराया है। इसी मेले में आए पोरा गांव के एक झूला संचालक नदीम पुत्र आमीन के साथ गांव के ही कुछ नामजद युवकों के द्वारा गाली गलौज मारपीट की जा रही थी।
इस दौरान नवनीत और निशांत पुत्र सतीश चन्द्र, युवराज पुत्र राजेश झूला संचालक नदीम को बचाने के लिए पहुंचे तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। तब तक मारपीट करने वाले फरार हो गए। पुलिस ने बाद में दो लोगों को हिरासत में लिया।