पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी एवं चोरी किया सामान
– फोटो : पुलिस
विस्तार
कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने टेंट गोदाम से हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए तीन एग्जॉस्ट पंखे और 500 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है।
बता दें कि कोतवाली सदर क्षेत्र के मेंडू गेट स्थित महाजन गली निवासी बालकिशन शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा का इगलास अड्डा स्थित अनमोल व्यू पर टेंट गोदाम है। 10 अगस्त को बदमाश गोदाम से एग्जॉस्ट पंखा सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। घटना के संबंध में कोतवाली हाथरस गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाश गोदाम में हुई चोरी की घटना में शामिल रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम कन्हैया पुत्र अशोक हलवाई निवासी पीपल चौक श्रीनगर थाना हाथरस गेट, गोविंद पुत्र गुरेंद्रपाल सिंह निवासी बीएसए आफिस के पास श्रीनगर थाना हाथरस गेट और समीर पुत्र साजिद उर्फ साहिद निवासी बड़ी मस्जिद के पास कैलाशनगर थाना हाथरस गेट बताए हैं। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तीन एग्जॉस्ट पंखे और 500 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है।