शहर की तबेला गली में विद्युत ट्रांस फार्मर में करंट आने सांड की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस शहर की घनी आबादी वाले इलाके में तबेला गली में मंगलवार सुबह ट्रांसफार्मर के जाल में करंट आने से सांड की मौत हो गई। करीब तीन घंटे तक ट्रांसफार्मर के जाल में करंट रहने से लोग सड़क से गुजरने में डरते रहे।
शहर के कई स्थानों पर खुले में ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। कुछ ट्रांसफार्मर के चारों ओर लोहे की जाली लगी हैं। इन ट्रांसफार्मरों की वजह से बारिश में अक्सर हादसों का डर बना रहता है। मंगलवार सुबह गली तबेला में रखे ट्रांसफार्मर में करंट आने से जाल में करंट आ गया। जिसकी चपेट में आने से सांड की मौत हो गई। लोगों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को कॉल की। करीब 3 घंटे बाद विद्युत सप्लाई को बंद किया गया। इसके बाद सांड को जेसीबी की मदद से हटवाया गया। साथ ही ट्रांसफार्मर में आ रहे करंट की सप्लाई को सही किया गया।
ट्रांसफार्मर में सुबह से ही करंट आ रहा था। करंट की पता तो तब चली जब करंट की चपेट में आने से सांड की मौत हो गई। -सुनील,स्थानीय निवासी
करंट आने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया, क्योंकि करंट पूरे जाल में आ रहा था। बारिश में सभी भीगे हुए थे। -संजय कुमार, स्थानीय निवासी