Hathras News: डेंगू-मलेरियां की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई जांच

Hathras News: डेंगू-मलेरियां की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई जांच



बागला जिला अस्पताल की खून की जांच कराती महिला
– फोटो : संवाद

विस्तार


बुखार का प्रकोप जिले में बढ़ रहा है, हर दिन करीब 400 बुखार पीड़ित जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिले में डेंगू के पांच और मलेरिया के तीन रोगी अब तक मिल चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है और जिला अस्पताल पहुंचने वाले बुखार पीड़ितों में आधे यानी करीब 200 की मलेरिया और डेंगू की जांच भी कराई जा रही है।

बदलता मौसम लगातार लोगों को बीमार बना रहा है। बागला संयुक्त जिला अस्पतला की ओपीडी में सर्दी, जुकाम, बुखार व वायरल फीवर के 400 मरीज हर रोज पहुंच रहे हैं। ओपीडी के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। मरीजों को दिखाने के लिए कई घंटे तक लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है, तब कहीं जाकर उनका नंबर आ रहा है। जांच में डेंगू पुष्टि होने पर उन्हें भर्ती किया जा रहा है।अभीतक जिले में पांच डेंगू पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

मुख्य चिकित्साधिक्षक डाक्टर सूर्यप्रकाश ने बताया कि पल-पल पर बदल रहे मौसम की वजह से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इन दिनों अस्पताल में 1500 से अधिक मरीज आ रहे हैं। जिसमें में सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द, डायरिया, त्वचा संबंधी बीमारी के मरीज शामिल हैं। बुखार व वायरल फीवर के लगभग 200 मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर डेंगू और मलेरिया की जांच की जा रही है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • घर का खाना खाएं, तली-भुनी चीजों से परहेज करें।
  • शरीर को अच्छी तरह से ढंकने वाले सूती कपड़े पहनें।
  • खुले में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
  • कूलर का पानी सप्ताह में एक बार जरुर बदलें।
  • घर में घर के आस-पास पानी एकत्र न होने दें।
  • रुके हुए पानी के स्थानों को मिट्टी से भर दें।
  • भरे हुए पानी में कुछ बूंद मिट्टी का तेल या डीजल डाल दें।
  • जहां तक हो पूरी आस्तीन शर्ट-टीर्श, मौजे पहनें।
  • तेज बुखार होने पर तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें।
  • डेंगू का शक होने पर नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें।

 

  • 1500 मरीज हर दिन पहुंच रहे हैं जिला अस्पताल में
  • 400 मरीज बुखार और वायरल से पीड़ित पहुंच रहे हैं
  • 200 संदिग्ध रोगियों की जा रही है डेंगू और मलेरिया जांचप्वाइंटर
  • 1500 मरीज हर दिन पहुंच रहे हैं जिला अस्पताल में
  • 400 मरीज बुखार और वायरल से पीड़ित पहुंच रहे हैं
  • 200 संदिग्ध रोगियों की जा रही है डेंगू और मलेरिया जांच



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *