मारपीट
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
हाथरस के दाऊजी मेला को देखकर वापस घर लौट रहे पिता-पुत्र के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। आरोपियों ने दोनों-पिता पुत्र पर धारदार हथियार से हमला भी किया। इससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नगला बेलनशाह निवासी विकास पुत्र राजन लाल बृहस्पतिवार की रात को अपने बेटे युवराज के साथ दाऊजी मेला देखने गए थे। वह बेटे को लेकर हलुवा पराठा की दुकान पर पहुंचे। आरोप है कि तभी छह युवकों ने उनको पीटना शुरू कर दिया। इन युवकों ने सिर पर धारदार हथियार से भी हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है।
कोतवाली सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एक युवक को हिरासत में ले लिया। अन्य आरोपी वहां से भाग गए। घटना के संबंध में कोतवाली सदर में तहरीर दी गई है। कोतवाली सदर प्रभारी शिव कुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।