मृतक मजदूर पप्पू दिवाकर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस में चंदपा क्षेत्र के गांव चंद्रगढ़ी में शुक्रवार को धान के खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे एक मजदूर की हालत बिगड़ गई। किसान उसे लेकर स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचा, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मरने वाला 40 वर्षीय मजदूर पप्पू दिवाकर पुत्र राम सिंह गांव चंद्रगढ़ी का रहने वाला था। शुक्रवार वह दो अन्य मजदूरों के साथ धान के खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह खेत की मेड पर बैठ गया। उसने सीने में दर्द की शिकायत की।
किसान उसे लेकर चिकित्सक के पास पहुंचा, हालत में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को लेकर गांव लौट गए। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। युवक अपने पीछे पत्नी, चार बेटियों और दो बेटों को बिलखता छोड़ गया है।