थाना हाथरस गेट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव भगवंतपुर हतीसा में सोमवार की सुबह नाली रोके जाने का विरोध करने पर महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हुआ। घटना के संबंध में महिला के पति द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
विदित है कि सोमवार को कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव भगवंतपुर हतीसा में एक व्यक्ति ने मिट्टी डालकर नाली को रोक दिया था। जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया। तब कुछ नामजद और अज्ञात लोग गांव निवासी श्रीराम के घर में घुस आए और महिला और परिजनों के साथ मारपीट करने लगे। गांव में घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर काफी लोग कोतवाली हाथरस गेट पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने घायल का बागला संयुक्त जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस ने मंगलवार को घटना के संबंध में तीन नामजद चंद्रपाल, अवधेश और अंशू के साथ दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।