अभिषेक का शव पहुंचने पर विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में हसायन कस्बा के मोहल्ला किला खेड़ा निवासी 13 वर्षीय अभिषेक का शव 16 अक्तूबर को मोहल्ले में पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। अभिषेक का शव 15 अक्तूबर की शाम को नीम के पेड़ से लटका मिला था। परिजनों ने शव लेकर आई एंबुलेंस को रोक दिया। परिजन किशोर की हत्या करने का आरोप लगा रहे थे और एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे थे। पुलिस के आश्वासन पर ही परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।
परिजन बालक के पिता वीरेंद्र कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर शव को रखे रहे। हालांकि कस्बा के कुछ लोगों ने अंतिम संस्कार के लिए प्रयास किए, लेकिन परिजन रिपोर्ट दर्ज होने से पहले अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं थे।
काफी जद्दोजहद के बाद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। तब परिजन माने। बालक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी थी। थानाध्यक्ष धीरज गौतम का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।