हाथरस विकास भवन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस के जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील ने नौ ग्राम विकास अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इसे लेकर विकास भवन में चर्चाएं रहीं। हैरानी की बात यह है कि ज्यादातर ग्राम विकास अधिकारियों की फिर से उन्हीं विकास खंडों में वापसी कर दी गई है।
जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील ने ग्राम विकास अधिकारी गजेंद्र सिंह को ब्लॉक सहपऊ से ब्लॉक सादाबाद, धर्मेंद्र कुमार को ब्लॉक सहपऊ से सादाबाद, संत कुमार को हसायन से सादाबाद, शैलेंद्र सिंह को सासनी से सादाबाद, चंद्रप्रकाश को सासनी से सादाबाद, वंशीवाला को हाथरस से सहपऊ, दलवीर सिंह को सादाबाद से सासनी, सत्यवीर सिंह को सासनी से सहपऊ, सुजाता झा को सादाबाद से हाथरस तथा संजीव कुमार को सादाबाद से ब्लॉक सासनी स्थानांतरित किया गया है।