अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Mon, 03 Jul 2023 12:20 AM IST
पुलिस कर्मी द्वारा मारपीट के बाद थाने पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरसान कस्बा के विकास खंड रोड स्थित थाने के निकट शनिवार की देर शाम को एक दुकान के पास बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहे चार-पांच युवकों को पुलिसकर्मी ने लाठी से जमकर पीटा है। बचाव में आए एक युवक का पुलिस कर्मियों ने फोन तोड़ दिया। इस मामले को लेकर काफी लोग रविवार की दोपहर में कोतवाली का घेराव करने पहुंच गए और आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
भीड़ एकत्रित होते देख मुरसान थाना अध्यक्ष योगेश कुमार कार्यालय से निकलकर बाहर आए और लोगों से बातचीत की। थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह प्रधान, रायक के पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह व पंजाबी पौनियां सहित कई लोगों ने मुरसान थानाध्यक्ष से कहा कि युवकों से बेवजह मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी द्वारा माफी मांगने और टूटे हुए फोन को सही कराने के बाद ही मामले को शांत किया जाएगा। मुरसान थानाध्यक्ष ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को बुलाकर बातचीत करने की बात कही। थानाध्यक्ष से आश्वासन मिलने के बाद सभी लोग थाने से चले गए।