500 रुपए के नोट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पूर्ति निरीक्षक ने राशन की दुकान के निलंबन के मामले में डीलर पर 500-500 रुपये के नोट मुंह पर फेंककर उनके साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पूर्ति निरीक्षक रोहित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि राजेंद्र पुत्र धनीराम, उसका बेटा संतोष और एक अन्य व्यक्ति मनीष कुमार उनके कार्यालय आए और राशन की दुकान बहाल करने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से 500-500 रुपये के नोट उनके मुंह पर फेंक कर मारते हुए आरोप लगाने लगे।
कहने लगे कि अगर राशन की दुकान बहाल नहीं की, तो वह आग लगाकर मर जाएगा और उनका नाम लिखकर जाएगा। धमकी के बाद पूर्ति निरीक्षक कार्यालय से बाहर आ गए। आरोप है कि बाहर आने के बाद आरोपी जबरन 500-500 के नोट उनकी टी-शर्ट में डालने लगे और हाथापाई, अभद्रता करने लगे। इसकी सूचना एसडीएम को दी गई।
एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। विभिन्न धाराओं के तहत राजेंद्र सिंह पुत्र धनीराम, संतोष कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासीगण बढ़ार, मनीष कुमार पुत्र श्रीनिवास निवासी गढ़ी अहवरन को नामजद किया गया है।