आत्महत्या (सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हाथरस में सहपऊ कस्बा के मोहल्ला होली गेट में एक 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शनिवार की रात को उसका शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। युवक की शादी छह माह पूर्व हुई थी और उसकी पत्नी मायके में थी।
रात लगभग दो बजे जब परिजनों को पता लगा, तो उन्होंने शव को फंदे से उतारा और उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे। आनन-फानन शनिवार को सुबह चार बजे ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस मामले से अनभिज्ञ है।