कोतवाली सिकन्दराराऊ
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस में सिकंदराराऊ कोतवाली के गांव पोरा में रविवार को एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की खातिर फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ डॉ. आनंद वर्मा ने विवेचना शुरू कर दी है।
एटा जिले के गांव पिलुआ निवासी ओमवीर पुत्र रामस्वरूप ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी 24 वर्षीय बेटी रजनी की शादी गांव पोरा निवासी शिवेंद्र पुत्र चरन सिंह के साथ की थी। पर्याप्त दहेज देने के बाद भी ससुरालीजन और ज्यादा दहेज की मांग को लेकर पुत्री का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगे।
रविवार की रात्रि उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री का शव फंदे से लटका मिला है। जब वह गांव पहुंचे तो शव घर में पड़ा था। ससुरालीजन पति शिवेंद्र, सास जयवंती सास, देवर प्रवेंद्र व मुनेन्द्र निवासी गांव पोरा, ननद अर्चना, शिवेंद्र की दूसरी बहन, ननदोई जयपाल सिंह निवासी अंडौली ने उनकी बेटी की दहेज की खातिर फंदा लगाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।