भाजपा का फटा हुआ झंडा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चार साल से घर पर लगे भाजपा के झंडे को कुछ युवक फाड़ने लगे। जब उनसे मना की गई, तो उन्होंने गाली देना शुरू कर दिया। तीन युवक झंडा फाड़कर भाग गए। एक आरोपी को पकड़ लिया गया और शांतिभंग में जेल भेज दिया।
हाथरस के सहपऊ कस्बा के बड़ा बाजार निवासी जगदीश गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि पिछले चार साल से उसके घर के दरवाजे पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था। बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े नौ बजे मोहल्ला कोरियाना निवासी तालिब एवं उसी मोहल्ले के तीन युवक आए और झंडे को फाड़ने लगे।
जब उसने मना किया, तो आरोपियों ने उसे और उसकी बहन को गालियां दीं। जब यह सूचना भाजपा मंडल अध्यक्ष अंशुल शर्मा को मिली, तो वह भी कोतवाली पहुंच गए। मौके से तीन युवक तो भाग गए, लेकिन कुछ युवकों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया।