सिकंदराराऊ के गांव बरई शाहपुर में बिजली तार के करंअ से मृत भैंस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में सिकंदराराऊ के एटा रोड स्थित गांव बरईशाहपुर में सोमवार को हाई टेंशन लाइन के पोल का इंशुलेटर फट गया। जिसके चलते हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर एक भैंस पर गिर गया। करंट से भैंस की दर्दनाक मौत हो गई।
गांव बरईशाहपुर निवासी सुखवीर सिंह पुत्र बच्चन सिंह की एक भैंस सोमवार की सुबह गांव में बाग के बाहर बंधी हुई थी। इस दौरान ऊपर होकर गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन के पोल का इंशुलेटर अचानक फट गया। जिससे हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर भैंस पर गिर गया। जिससे मौके पर भैंस की दर्दनाक मौत हो गई । हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। भैंस की मौत से पीड़ित को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है।