मंदिर में शराब पीता सेवादार व एक अन्य व्यक्ति
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
हाथरस में मुरसान क्षेत्र के गांव जटोई में एक मंदिर का सेवादार अन्य व्यक्ति के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसका फोटो व वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसे लेकर ग्रामीणों में सेवादार के खिलाफ काफी आक्रोश है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सेवादार मंगलवार की सुबह मंदिर में ताला लगाकर चला गया है।
सोमवार को सेवादार ने अपने एक साथी के साथ मंदिर में बैठकर शराब का सेवन किया था। ग्रामीणों के मना करने पर वह झगड़ा करने को उतारू हो गया था। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर पर मानदेय लेकर रह रहे सेवादार शराब पीकर पूजा करता है। जबकि मंदिर परिसर में शराब पीकर आने वाले लोगों के लिए भी रोक लगाई गई है।
इस मंदिर से काफी कीमती सामान चोरी हो चुके हैं। इसी की रोकथाम व नियमित पूजा पाठ को लेकर सेवादार को मानदेय पर रखा गया था। मंगलवार को जब काफी संख्या में लोग मंदिर पर एकत्रित हुए तो उन्हें मंदिर के पास काफी संख्या में शराब की बोतल व पाउच मिले हैं।