मंदिर में शराब पीता सेवादार व एक अन्य व्यक्ति
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
हाथरस में मुरसान के गांव जटोई में एक मंदिर पर रह रहे सेवादार का मंदिर परिसर में एक अन्य व्यक्ति के साथ बैठकर शराब पीने का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों में इसे लेकर आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने सेवादार को कुछ महीने पहले ही मानदेय पर रखा है। ग्रामीणों द्वारा जब सेवादार से मंदिर में शराब पीने के लिए मना किया गया, तो सेवादार ने ग्रामीणों से झगड़ा कर दिया। ग्रामीणों ने सेवादार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के निकट यह मंदिर काफी पुराना है। इसके नाम खेत भी है, जिससे लाखों रुपये की आय होती है। इस पैसे से ही इस प्राचीन मंदिर की देखभाल की जाती है और सेवादार को भी हर महीने मानदेय दिया जाता है। मंदिर से कई बार चोर कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं।