आत्महत्या (सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगरजी में सोमवार की रात एक युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के मुताबिक मृतक नशे का आदी था।
20 वर्षीय मुकेश पुत्र चरन सिंह निवासी नगला अलगरजी थाना हाथरस गेट जयपुर की एक पीतल फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। वह कुछ दिन पूर्व ही अपने गांव आया था। सोमवार की रात उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर चले गए। इस संबंध में थाना हाथरस गेट प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव का कहना है कि नगला अलगरजी में एक युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आय है कि मृतक नशे का आदी था।