मुरसान के ब्लाॅक कार्यालय पर आंगनवाडी कार्यकर्तियों के साथ बैठक करते अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में मुरसान ब्लॉक कार्यालय पर मंगलवार को बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी अर्चना वर्मा व जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के निर्देशन में आयोजित की गई। जिसमें संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को महिलाओं संबंधी मुख्यमंत्री की योजनाओं बारे में जानकारी दी।
संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने कहा कि निसंतान दंपत्ति यदि बच्चा गोद लेना चाहते हैं, तो वह विभाग की कारा वेबसाइट https://cara.nic.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर बच्चे लेने की कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करें, तब बच्चा गोद लें। अन्य किसी माध्यम या दलाल से बच्चा ना लें। यदि गैर कानूनी तरीके से बच्चा गोद लेते हैं, तो संबंधित माता-पिता व बच्चे देने और लेने वाले के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी विवेक कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ रमेश चंद्र चैधरी, एडीओ पंचायत राम किशन सिंह, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, आईसीडीएस विभाग से मुख्य सेविका पुष्पलता शर्मा, उपनिरीक्षक उदय वीर सिंह, अरुण कुमार आदि थे।