मृतक राजू
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
पूर्वोत्तर रेलवे के कासगंज-मथुरा रेल मार्ग के इगलास अड्डा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट चार दिन पहले युवक के शव की मंगलवार को शिनाख्त हो गई है। शव की पहचान कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव टुकसान निवासी 24 वर्षीय राजू पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक के दोस्तों पर ही रंजिश के चलते शराब पिलाकर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।
कासगंज-मथुरा रेलवे ट्रैक के इगलास अड्डा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट शनिवार की शाम को एक युवक का क्षत-विक्षित शव मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को बागला जिला अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम गृह पर रखवा दिया था। राजू 9 सितंबर की शाम को घर से अपने तीन दोस्तों के साथ गया था।
लेकिन वह इसके बाद घर नहीं पहुंचा। मंगलवार की सुबह छोटेलाल बेटे राजू की लापता होने की शिकायत लेकर कोतवाली हाथरस गेट पहुंचे। पुलिस की सूचना पर उन्होंने पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचकर शव की पहचान की। वह शव राजू का था। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही तीन युवक नौ तारीख की शाम को अपने साथ गांव से ले गए थे।
पहले इन लोगों ने शराब पी और उसके बाद रंजिशन राजू की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। राजू की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी और उसके एक बेटी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हाथरस गेट कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।