अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Sat, 21 Oct 2023 12:37 AM IST
हाथरस विकास भवन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री कार्यालय से विकास कार्याें के मामले में जिले को 75वीं रैंक दी गई है। पिछली बार जिले की रैंक 50 थी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी दिक्कत के कारण पोर्टल पर सही रैंक प्रदर्शित नहीं हो रही है। इसमें सुधार कराने के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थापित सीएम डेश बोर्ड से प्रत्येक माह विकास कार्याें की जिलेवार रैंकिंग जारी की जाती थी। यह रैंकिंग विभिन्न विभागों के 64 कार्यों के आधार पर दी जाती है। इस बार मिली रैंक ने जिले के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि इस रैंकिंग में पोर्टल पर कई विभागों की तकनीकी दिक्कत के चलते गड़बड़ी आई है।
युवा कल्याण को एक ही अंक मिला है, जबकि उसको विकास का एक ही कार्य आवंटित था। यह आवंटित कार्य भी विभाग द्वारा पूर्ण कर दिया गया था, परंतु विभाग के इस कार्य के सापेक्ष शासन द्वारा विभाग को एक अंक ही दिया गया है। इसी तरह कई विभागों की रैकिंग बिगड़ गई है। रैकिंग को सही करने के लिए शासन को पत्र लिखा जा रहा है।