Hathras News: शटर में आया करंट, महिला की मौत

Hathras News: शटर में आया करंट, महिला की मौत



रुक्मिणी का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


क्षेत्र के गांव रत्मानगढी में शुक्रवार को भागवतकथा आयोजक की पुत्रवधू की करंट लगने से मौत हो गई। नेत्रपाल उपाध्याय शुक्रवार से गांव में भागवत कथा का आयोजन करा रहे थे। दो दिन पहने से ही गांव में पंडाल लगा कर व्यास गद्दी को तैयार कर दिया गया था।

नेत्रपाल उपाध्याय की पुत्रवधू रुक्मिणी(32) पत्नी राजकुमार शुक्रवार सुबह करीब सात बजे अपने घर में घरेलू कार्य कर रही थी। उसी दौरान वह घर के बाहर कमरे में सामान लेने के लिए गई थी। जब रुक्मिणी ने कमरे का शटर खोला तो उसमें करंट आ गया।

करंट लगने से वह मौके पर ही बेहोश हो गई। परिजनन आनन-फानन उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। घटना से पहले परिवार के लोग भागवत कथा के शुभारंभ को लेकर काफी उत्साहित थे। महिला कलश यात्रा में शामिल होने के लिए घरेलू कार्यों को जल्दी से निपटने में लगी हुई थीं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *