चाेरी प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर में रातभर चोरों की बरात घूमती रही और वारदात पर वारदात करती रही। बृहस्पतिवार रात से लेकर शुक्रवार दिन में हुई पांच वारदात ने पुलिस गश्त और पिकेट व्यवस्था की पोल खोल दी है। नगला भूरा रोड पर हींग फैक्टरी और टेंट गोदाम को चोरों ने निशाना बनाया। एक मकान और खोखे सहित कुल पांच स्थानों पर एक रात में चोरी की गई।
चोरी एक
महाजन गली के रहने वाले बाल किशन शर्मा का नगला भूरा रोड पर बंबे के निकट टेंट का गोदाम है। बृहस्पतिवार की रात छत काटकर चोर गोदाम में पहुंच गए और यहां रखे चार पंखे, सिलाई मशीन और टेंट का अन्य सामान चोरी कर लिया।
चोरी दो
टेंट की दुकान में चोरी करने के बाद चोरों ने मिलिंद्रा इंडस्ट्री हींग फैक्टरी को निशाना बनाया और यहां से हींग दाना चोरी कर लिया। फैक्टरी मालिक कोमल सिंह सेंगर ने बताया कि यहां से एक कनस्तर हींग दाना ही चोर ले जा पाए।
चोरी तीन
मथुरा रोड पर स्थित एक चाय के खोखे को भी चोरों नहीं बख्शा। कछपुरा निवासी लक्ष्मीनारायण के खोखे का ताला तोड़कर एक गैस सिलिंडर, गल्ले में रखी नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया।
चोरी चार
रमनपुर जोगिया रोड पर चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनया है। यहां दिन दहाडे जयप्रकाश के मकान में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर जेवरात और 15 हजार रुपये चोरी कर लिए। घटना के समय परिवार मकान का ताला लगाकर बाहर गया हुआ था।
चोरी पांच
जयप्रकाश के मकान के पास ही सोवरन सिंह के मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। सोवरन सिंह अपने परिवार के लोगों के साथ अपने गांव भोजपुर गए हुए थे।छत के रास्ते मकान में घुसे चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और पांच हजार रुपए चोरी कर लिए। सभी घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही चोरों की धरपकड़ की जाएगी। सतेंद्र सिंह राघव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस गेट