सड़क के गड्ढों में भरे पानी में धान रोपते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस-जलेसर मार्ग के निर्माण के लिए गांव भिलोखरी के चौराहे पर ग्रामीणों का धरना 17 वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने विरोध स्वरूप सड़क के गड्ढों में भरे पानी में धान के पौधे रोपे और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द इस मार्ग की बदहाली की तरफ ध्यान देने की मांग की। आंदोलनकारियों ने कहा कि बारिश के बाद सड़क की हालत खेतों की तरह हो गई है।
राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि दुख की बात है कि लोग इस सरकार में मात्र 16 किलोमीटर की सड़क निर्माण के लिए धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच आकर समाधान कराना चाहिए। राष्ट्रवादी क्रांतिकारी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नितिन सिंह शेखावत ने कहा कि यह पता नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क। लोग शासन-प्रशासन की उदासीनता के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
इस दौरान रामकुमार गौतम, वीरेंद्र प्रधान ऐंहन, उदयवीर सिंह, तिलक सिंह, देवेंद्र सिंह तोमर, मोहन सिंह, प्रह्लाद सिंह, राकेश ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, दीपू सिसोदिया, आकाश सिसोदिया, जितेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह आदि थे।