सर्पदंश
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस में सर्पदंश से ग्रसित किसान ने उपचार के दौरान दिल्ली में दम तोड़ दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर आ गए।
40 वर्षीय लोकेश कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी सीकुर अकबरपुर, थाना सासनी 12 जुलाई को अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसे सांप ने डस लिया। उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी सासनी लेकर गए। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में लोकेश ने दम तोड़ दिया। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर गांव आ गए।
इधर, थाना मुरसान क्षेत्र निवासी नवाब खान पुत्र रोशन खान व थाना हसायन क्षेत्र के गांव छीतीपुर निवासी मोनू पुत्र मुकुट शर्मा को सांप ने डस लिया। सांप के डसने से दोनों की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हालत में सुधार होने पर चिकित्सक ने दोनों घर भेज दिया।