खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देते सांसद राजवीर दिलेर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की जयंती के अवसर पर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में कुरसंडा की टीम विजेता और जीएसएएस इंटर कॉलेज मुरसान की टीम उपविजेता रही।
शुभारंभ सांसद राजवीर सिंह दिलेर व जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को सांसद राजवीर सिंह दिलेर व जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सचिन कुमार ने प्रथम, गोविंद सिसौदिया ने द्वितीय व दुष्यंत कुमार ने तृतीय, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में भावना चौधरी ने प्रथम, दीक्षा उपाध्याय ने द्वितीय व ईशू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह रहा परिणाम
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में देवेंद्र ने प्रथम, गोविंद सिसोदिया ने द्वितीय व पंकज ने तृतीय, 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में भावना चौधरी ने प्रथम, दीक्षा उपाध्याय ने द्वितीय व राधा कौशिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कलवंत ने प्रथम, अमन ने द्वितीय व देवेंद्र ने तृतीय, 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में भावना चौधरी ने प्रथम, वर्षा ने द्वितीय व अंजली तीसरे पायदान पर रहीं। 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में बच्चा सिंह ने प्रथम, सुखवीर ने द्वितीय व रौनी कुमार ने तृतीय, 1500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अंजली ने प्रथम, अंजली गावर ने द्वितीय व रीता ठेनुआं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में गोपाल ने प्रथम, विष्णु कुमार ने द्वितीय व सुखवीर ने तृतीय, लंबी कूद बालिका वर्ग में निशा ने प्रथम, वर्षा ने द्वितीय व वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक वर्ग में योगेश चौधरी ने प्रथम, करन ने द्वितीय व ज्ञानवीर सिंह ने तृतीय, गोला फेंक बालिका वर्ग में ईशू ने प्रथम, सुहानी उपाध्याय ने द्वितीय व अनीता शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद बालक वर्ग में करन व ऊंची कूद बालिका वर्ग में तमन्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, डीसी एनआरएलएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, एआर कोऑपरेटिव, खेल प्रशिक्षक वर्षा शर्मा, जिला खेल सचिव माध्यमिक शिक्षा अतुल कुमार वर्मा, राजेश गुड्डू आदि उपस्थित थे।