पाकिस्तान का झंडा
– फोटो : Social media
विस्तार
हाथरस में सादाबाद के मथुरा रोड स्थित एक स्कूल में पाकिस्तान का झंडा फहराने की अफवाह से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर आरएसएस कार्यकर्ता भी विद्यालय पहुंच गए और बच्चों से जानकारी की। बच्चों से पूछताछ करते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
एसडीएम संजय कुमार और सीओ गोपाल सिंह भी विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने बारीकी से जांच की। जांच में कोई भी तथ्य सामने नहीं आया। बताया गया कि बच्चों को विभाजन विभीषिका 14 अगस्त के बारे में जानकारी दी गई थी।
एसडीएम ने उस भाषण को भी सुना। सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि सभी सीसीटीवी चेक किए गए। बच्चों को विभाजन के बारे में जानकारी दी गई थी। विद्यालय में पाकिस्तान का झंडा फहराने की सूचना झूठी थी।