जीएसटी टीम द्वारा छापा
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
हाथरस में स्टेट जीएसटी की मोबाइल विंग को बड़ी कामयाबी मिली है। चेकिंग के दौरान मोबाइल विंग ने जीएसटी चोरी के दो अहम मामले पकड़े हैं। जिस पर लगभग 28 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इन दोनों वाहनों से जुर्माना वसूल कर माल व वाहनों को अवमुक्त किया है।
स्टेट जीएसटी मोबाइल विंग के सहायक आयुक्त धनंजय कुमार सिंह व सीटीओ प्रेम सिंह ने मंगलवार चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका। ये वाहन कैमीकल लेकर दिल्ली से कानपुर जा रहा था। दस्तावेजों की जांच किए जाने पर बड़ी कमी सामने आई। इस पर माल व वाहन को कब्जे में लेकर नोटिस जारी किया गया। लगभग 71 लाख रुपए कीमत के माल पर मालिक ने 25 लाख रुपए का जुर्माना अदा कर माल अवमुक्त कराया है।
वहीं बिहार से दिल्ली जा रहे एक वाहन में लगभग 10 लाख रुपए कीमत का लोहा-स्क्रैप कर चोरी में पकड़ा। जिस पर तीन लाख रुपए का जुर्माना जमा कराया गया है। इस तरह दो बड़े मामलों में मोबाइल विंग ने 28 लाख रुपए का राजस्व जमा कराया है।