ओसी कलेक्ट्रेट को ज्ञापन देते स्वदेशी हिंदू पार्टी के पदाधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस-जलेसर मार्ग के निर्माण के लिए स्वदेशी हिंद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट में प्रभारी अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले आठ दिन से हाथरस-जलेसर मार्ग के निर्माण के लिए गांव भिलोखरी के चौराहे पर धरना-प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि धरनास्थल पर नहीं पहुंचा है। 26 जून को पार्टी हाथरस-जलेसर मार्ग के पुनर्निर्माण व चौड़ीकरण के लिए मौन जुलूस निकलेगी। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन देगी।
मार्ग के निर्माण शुरू होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मतेंद्र सिंह गहलोत, राष्ट्रीय महामंत्री प्रताप सिंह राघव, जिला संगठन मंत्री रविंद्र उपाध्याय, नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, नगर अध्यक्ष साबू पंडित, विजेंद्र सिंह, अमित भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह, हरेंद्र सिंह सिसोदिया, परीक्षित सिसोदिया, राजेश सिसोदिया, करण ठाकुर आदि थे।