ओयो होटल पर बुधवार की रात्रि को हुई फायरिंग के बाद पसरा सन्नाटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ बाईपास स्थित हतीसा पुल के निकट एक होटल पर बुधवार-बृहस्पतिवार की रात को मामूली बात को लेकर हुए विवाद में फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
उल्लेखनीय है कि आगरा-अलीगढ़ बाईपास स्थित हतीसा पुल के नजदीक ओयो हैप्पी स्टे होटल है। इस होटल में जनपद फिरोजाबाद के कस्बा शिकोहाबाद के मोहल्ला लक्ष्मी नगर निवासी धर्मेंद्र सिंह पु़त्र सुरेश सिंह काले रंग की स्कॉर्पियो कार में अपने दो साथियों के साथ पहुंचे थे।
यह तीनों इस होटल में ठहरे हुए थे। इस दौरान बुधवार-बृहस्पतिवार की मध्य रात होटल के निकट स्थित एक ढासे पर हतीसा निवासी विजय कुमार पुत्र चंद्रमोहन शर्मा, नीतेश पुत्र साहब सिंह निवासी नाई का नगला और एक अन्य युवक खाना खाने पहुंचे थे। खाना खाने के बाद तीनों युवक पास में ही मौजूद ओयो होटल में पहुंचे थे। आरोप है कि इन तीनों का होटल में ठहरे तीनों युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के चलते इन सभी युवकों के बीच गाली-गलौज व मारपीट हो गई थी।
आरोप है कि गुस्साए शिकोहाबाद के युवकों ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में विजय व नीतेश गोली लगने से घायल हो गए गए थे। घटना के संबंध में घायल विजय के भाई द्वारा कोतवाली हाथरस गेट में एक नामजद व दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हाथरस गेट कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव का कहना है कि होटल पर फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।