डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा
– फोटो : SELF
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की मुख्य परीक्षा का हाल भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कराई गई सेमेस्टर परीक्षाओं जैसा ही हो गया है। 12 जुलाई से विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, जबकि सोमवार शाम तक न तो परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हुई है और न ही परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए। इस कारण बागला डिग्री कॉलेज में सोमवार की सुबह परीक्षार्थियों की भीड़ लगी रही। परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र के बारे में जानने के लिए परेशान नजर आए।
इस परीक्षा में पुनर्परीक्षा के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जा रहा है। उनके भी परीक्षा फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थी अगली कक्षा की मुख्य परीक्षा और अनुत्तीर्ण छात्र एक्स स्टूडेंट के रूप में फॉर्म भरेंगे। पुनर्परीक्षा का परिणाम देर से जारी किया गया। इससे विद्यार्थी परीक्षा फ़ार्म नहीं भर पाए हैं। मुख्य परीक्षा में जिले के विद्यार्थी शामिल होंगे। अब परीक्षार्थी प्रवेश पत्र मिलने का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षार्थी संबंधित कॉलेजों से प्रवेश पत्र व परीक्षा केंद्रों की जानकारी करने में जुटे हुए हैं। प्राचार्य महावीर सिंह छौंकर ने बताया कि शाम तक परीक्षा संबंधी कोई भी जानकारी पोर्टल पर अपडेट नहीं हो सकी है।
बीबीए के प्रवेशार्थियों के हुए साक्षात्कार
बागला डिग्री कॉलेज में सोमवार को बीबीए प्रथम वर्ष सेमेस्टर प्रणाली में प्रवेश के लिए साक्षात्कार शुरू हो गए। सुबह से ही छात्र-छात्राएं अपने मूल प्रमाणपत्रों के साथ सत्यापन कराने के लिए लाइन में लगे रहे। साक्षात्कार से पूर्व छात्र-छात्राओं के मूल प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के बाद कट ऑफ लिस्ट के चयनित विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। बागला डिग्री कॉलेज में विभिन्न वर्गों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए साक्षात्कार अभी कुछ दिन और चलेंगे। इसमें प्रवेशार्थियों से विषय विशेष जानकारी ली गई।
सुबह से कॉलेज व पोर्टल पर प्रवेश पत्र पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। 12 जुलाई से पेपर हैं, लेकिन अभी तक परीक्षा केंद्र ही नहीं मालूम पड़ रहा है। -राहुल धनगर, परीक्षार्थी
बीए फाइनल का पेपर है। अभी तक प्रवेश पत्र ही नहीं मिल पाया है। प्रवेश पत्र डाउनलोड हो तो परीक्षा केंद्र के बारे में मालूम पड़े। फिलहाल बहुत परेशान हैं। -जतिन कटारा, परीक्षार्थी