हत्या का खुलासा करते एसपी और गिरफ्त में दोनों अभियुक्त काले नकाब में
– फोटो : पुलिस
विस्तार
हाथरस में कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव खिटौली में पांच दिन पूर्व गोली मारकर की गई बुजुर्ग की हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2001 में हुई युवक की हत्या का बदला लेने के लिए वृद्ध की हत्या की गई थी। घटना का मास्टरमाइंड हत्याकांड से पहले ही अपनी जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने एक बाइक, एक रिवॉल्वर और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने बताया कि एक अगस्त को कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव खिटौली कटैलिया निवासी रवेंद्र सिंह पुत्र डिप्टी सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता डिप्टी सिंह पुत्र चंद्रसेन अपने गांव से खेतों की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। हत्याकांड के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने थाना कोतवाली सासनी पुलिस, एसओजी व स्वॉट टीम को लगाया था। प्रारंभिक जांच में किसी पेशेवर अपराधी द्वारा घटना कारित करना प्रतीत हुआ। पुलिस ने घटना में प्रकाश में आए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक घटना में शामिल लोकेश पुत्र मान सिंह व कन्हैया पुत्र सूरजपाल सिंह निवासीगण प्रेम नगर कॉलोनी सीयल खेड़ा अशोका टाकीज के पास कोतवाली सदर को इगलास रोड से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक रिवॉल्वर 32 बोर, चार कारतूस 32 बोर व एक बाइक बरामद की गई है।