अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Tue, 08 Aug 2023 12:12 AM IST
कोतवाली हाथरस जंक्शन में आरपीएफ द्वारा लिया जा रहा रेलवे की जमीन पर कब्जा
– फोटो : रेलवे विभाग
विस्तार
उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लगभग 90 बीघा जमीन को दो दशक से अधिक समय बाद मुक्त करा लिया है। सोमवार दोपहर दल बल के साथ रेलवे अधिकारी, आरपीएफ व सिविल पुलिस ने अवैध निर्माण को तुड़वाते हुए कब्जा लिया।
हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला खरग के निकट रेलवे के एक पूर्व कर्मी की पत्नी ने लगभग 90 बीघा जमीन पर कब्जा किया हुआ था। रेलवे ने जमीन को कब्जा मुक्त न करा पाने पर वर्ष 1999 में न्यायालय की शरण ली थी।
मामले में निर्णय होने के बाद सोमवार को आईओडब्ल्यू हाथरस जंक्शन नंदकिशोर के नेतृत्व में आरपीएफ प्रभारी कृष्णकुमार, हाथरस जंक्शन थाना प्रभारी गिरीश गौतम व जीआरपी की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां बनाए गए एक अवैध निर्माण को जेसीबी से गिराया गया। टीम ने पूरी जमीन पर अपना कब्जा किया है। इसे प्रयागराज मंडल में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।