प्राईवेट कांटे पर तुलाई के दौरान बाहनों की लगी लम्बी कतार
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस के किला रेलवे स्टेशन से जाने वाली बाजरा की रैक के लिए बाजरा लेकर आए लोडर वाहनों की अलीगढ़ रोड पर इंदिरा नगर कॉलोनी के निकट स्थित कांटे के आसपास लाइन लग गई। चालकों ने सड़क के दोनों तरफ अपने वाहन खड़े कर लिए, जिससे यहां जाम की स्थिति बन गई। राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मार्ग पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। उमस भरी गर्मी में राहगीरों को थोड़ी सी दूरी तय करने में सामान्य से अधिक समय लगा। इन वाहनों के सड़क पर खड़े रहने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी कोचिंग पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों को हुई। कोचिंग सेंटर के सामने लोडर वाहन खड़े होने से उन्हें कोचिंग आने जाने में सामान्य से अधिक समय लगा। अलीगढ़ मार्ग पर सकरा रहा। इस कारण वाहनों को निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कोचिंग पढ़ने आया हूं। रोड पर लदे हुए वाहनों की कतार लगी है। यहां जाम लग गया है। काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। – रूद्रांश, विद्यार्थी
बच्चे को कोचिंग से लेने आया हूं। सड़क पर लदे हुए वाहनों की कतार लगने से जाम लग गया है। आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। – जगन सिंह, राहगीर