आतिशबाजी का माल बरामद गोदाम किया सील
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला विजैया में राजस्व विभाग, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने छापा मारकर एक गोदाम से बड़ी मात्रा में बनी और अधबनी आतिशबाजी और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। गोदाम स्वामी और उसके एक कर्मचारी को आतिशबाजी बनाते हुए पकड़ा गया है।। बरामद आतिशबाजी लाखों रुपये की बताई जा रही है।
तहसीलदार अनिल कुमार व नायब तहसीलदार लियाकत अली व अग्निशमन सीओ आरके वाजपेयी ने मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी केशवदत्त शर्मा के साथ सोमवार की शाम को थाना क्षेत्र के ग्राम नगला विजैया में आतिशबाजी बनाने वाले अशोक कुमार सिंह पुत्र रोशनलाल व एक अन्य व्यक्ति के गोदाम पर छापा मारा। हालांकि अशोक कुमार के पास आतिशबाजी बनाने व बेचने का लाइसेंस भी है, लेकिन यह लाइसेंस 15 किलो मात्रा में ही आतिशबाजी बनाने का है, जबकि बनी हुई आतिशबाजी कई क्विंटल थी और विस्फोटक सामग्री भी निर्धारित मात्रा से अधिक पाई गई।
पुलिस ने मौके से अशोक कुमार निवासी जामुन वाला मोहल्ला को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस एक व्यक्ति को पकड़कर कोतवाली सासनी ले आई। वहां उनसे पूछताछ की जा रही थी। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। जिस जगह के लिए लाइसेंस निर्गत हुआ है, उससे अलग जगह पर आतिशबाजी बनाई जा रही थी।
सीओ अग्निशमन आरके वाजपेयी ने बताया कि बरामद आतिशबाजी व सामान की कीमत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। आरोपी का 15 किलो मात्रा में आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस है और उसके पास से क्षमता से अधिक आतिशबाजी मिली है। आतिशबाजी को रखकर गोदाम को सील करा दिया गया है। क्षेत्रीय लेखपाल विजय विजय शर्मा द्वारा मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही थी।