आत्महत्या
– फोटो : सांकेतिक
विस्तार
हाथरस की सासनी में चावल की फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले युवक ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। पति के शव को लटका देखकर पत्नी की चीख निकल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अभी तक खुदकुशी करने की वजह का पता नहीं चला है।
40 वर्षीय राजू पुत्र प्यारेलाल निवासी बिजली घर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान पर रहता था। वह सासनी में एक चावल की फैक्ट्री में मजदूरी करता था। 7 अक्टूबर की रात को राजू ने फैक्ट्री से आने के बाद गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पति के शव को फंदे पर लटका देख कर पत्नी की चीख निकल गई।
जिससे मोहल्ले और आसपास के राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक ने खुदकुशी क्यों की, क्या वजह रही, यह अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है मृतक के कमरे पर ताला लगा है और पत्नी-बच्चे भी वहां नहीं हैं।