तमंचा दिखाते हुए युवक का वीडियो वायरल
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
सोशल मीडिया पर दो युवकों का हाथ में तमंचा लेकर नाचने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहे दोनों युवक ग्राम पंचायत सांदलपुर के मजरा नगला अजमेरी के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस की सख्ती के बावजूद क्षेत्र में तमंचे के साथ फोटो व वीडियो बनाने का सिलसिला रुक नहीं रहा। शुक्रवार को दो युवकों के हाथ में तमंचा लेकर नाचने का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में खलबली मच गई। वीडियो कब का है, इसकी सही जानकारी नहीं हो सकी है, लेकिन वीडियो के साथ की गई पोस्ट में दोनों युवक गांव नगला अजमेरी के निवासी बताए जा रहे हैं।
इनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रभारी निरीक्षक केशवदत्त शर्मा का कहना है मामला संज्ञान में नहीं है। वीडियो के बारे में जानकारी की जाएगी और दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।