अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Sat, 05 Aug 2023 12:19 AM IST
छत के मलबे के नीचे से दबे गोवंश को निकालते ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस के गांव तेहरा में बृहस्पतिवार के देर शाम तेज बारिश के कारण पशुशाला की छत गिरने से तीन गोवंश, इसके मलबे में दबकर मर गए।
गांव तेहरा निवासी किसान बंटू पुत्र बिन्ना ने कुछ समय पूर्व अपने घरेलू पशुओं के लिए एक नौहरा बनवाया था। इसमें रोजाना की तरह बृहस्पतिवार को भी उन्होंने चार गोवंश को बांधा था। देर शाम को हुई बारिश के कारण नौहरे की छत भरभरा कर गिर पड़ी। छत गिरने की तेज आवाज सुनकर किसान और अन्य ग्रामीण नौहरे की ओर दौड़ पड़े।
तेज बारिश में ही ग्रामीणों के सहयोग से गोवंश को बचाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन रात का समय और तेज बारिश होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली और मलबे में दबे तीन गोवंश ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों की मदद से तीनों गोवंश को निकालकर उनके शवों का अंतिम संस्कार किया गया। संवाद