छेड़खानी प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में सादाबाद क्षेत्र के एक गांव में घर पर काम करते समय युवती से छेड़खानी करने और कपड़े फाड़ने के मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट में पीड़िता के पिता ने कहा कि 12 जून की दोपहर करीब दो बजे उसकी बेटी घर पर कामकाज कर रही थी। इस दौरान दो युवक घर में घुस आए। उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। शोर-शराबा सुनकर गांव के कुछ लोग और उसका बेटा मौके पर पहुंच गए।
यह देखकर आरोपी जान से मारने और मुंह पर तेजाब डालकर चेहरा खराब करने की धमकी देकर भाग गए। आरोपी छह जून को भी युवती से छेड़खानी कर चुके हैं। इस मामले में दो सगे भाइयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 354, 354 ख और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।